गिद्दी (हजारीबाग): गिद्दी थाना अंतर्गत गिद्दी-नया मोड़ मार्ग पर वाशरी कॉलोनी के निकट शुक्रवार को दो बाइक की भीषण टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार सतकड़िया गिद्दी सी गिवासी राजेश बेसरा (25 वर्ष) पिता कंधन मांझी बाइक ( JH 02 S 2651) पर टेहराटांड़ से अपने घर लौट रहे थे। वहीं विपरीत दिशा मिसराइनमोढ़ा निवासी प्रेम बेदिया और किशोर बेदिया बाइक (JH 12 B 0424) पर सवार होकर टेहराटांड़ की ओर जा रहे थे। इस क्रम में दोनों बाइक के बीच आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई।
आनन-फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों को गिद्दी सीसीएल अस्पताल ले जाया गया। जहां राजेश बेसरा के मौत की पुष्टि कर दी गई। जबकि गंभीर रूप से घायल प्रेम बेदिया और दीपक बेदिया का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।
दुर्घटना में दोनों बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मामले की सूचना पर पहुंची गिद्दी पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया है।