उरीमारी (हजारीबाग): डीएवी पब्लिक स्कूल उरीमारी के सभागार में ‘क्लासरूम मैनेजमेंट’ पर दो दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। विधिवत दीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला की शुरुआत की गई। यह कार्यक्रम 26 सितम्बर से 27 सितम्बर तक चलेगा।
कार्यशाला में विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के शिक्षक भाग ले रहे हैं। जिनमें वीवा इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सांडी (भरेचनगर), डीएवी पब्लिक स्कूल, गिद्दी ‘A’, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, सेक्टर–5 बोकारो, सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल, औरंगाबाद (बिहार) तथा एला ऐंग्लाइज स्कूल, भुरकुंडा शामिल हैं। कुल 56 प्रतिभागियों ने इसमें सक्रिय सहभागिता दर्ज कराई है
वहीं सीबीएसई, पटना से आए रिसोर्स पर्सन अश्विनी कुमार एवं रंधीर मिश्रा ने शिक्षकों को क्लासरूम मैनेजमेंट की नवीन तकनीकों से अवगत कराया। उनका कहना था कि एक प्रभावी शिक्षक वही है, जो कक्षा में अनुशासन एवं सीखने का वातावरण बनाए रखते हुए विद्यार्थियों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करे।
अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ. सोनिया तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि क्लासरूम मैनेजमेंट एक सुव्यवस्थित प्रक्रिया है जो शिक्षण को अनुशासन सहयोग और सकारात्मक वातावरण से समृद्ध करती है ।