रामगढ़: कोलफील्ड मजदूर यूनियन के महामंत्री राघवन रघुनंदन ने शुक्रवार को उरीमारी खान दुर्घटना को लेकर सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र का दौरा किया। सर्वप्रथम पटेल नगर स्थित यूनियन कार्यालय में उनका स्वागत किया गया। इसके उपरांत शोक सभा में दो मिनट का मौन रखकर खान दुर्घटना में मारे गये सीसीएल कर्मी स्व. महेश साव की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
यहां से महामंत्री राघवन रघुनंदन, सीसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्य खुशी लाल, बरका-सयाल क्षेत्रीय अध्यक्ष उदय सिंह सहित क्षेत्रीय और विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारियों और सदस्य मृतक महेश साव के आवास पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।वहीं उरीमारी परियोजना पदाधिकारी से मुलाकात कर यूनियन नेताओं ने दुर्घटना के संबंध में पूरी जानकारी ली। वहीं सयाल आठ नंबर स्थित यूनियन कार्यालय में महामंत्री ने स्थानीय पदाधिकारियों और सदस्यों से मुलाकात की।
मौके पर क्षेत्रीय सचिव अशोक गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष रामाकांत दूबे, बरका-सयाल सेफ्टी बोर्ड सदस्य संजय यादव, उरीमारी शाखा सचिव विनोद साव, अध्यक्ष मो. हसन, बेलों शर्मा, सुधीर, मनोज राम, महावीर, सगीर अहमद, दानिश खान, श्रवण, मंजीत रंजन, जुगल किशोर, अनुज कुमार, मुस्ताक अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे।