रांची: दुर्गा पूजा पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राजधानी रांची में रविवार को जिला प्रशासन ने फ्लैग मार्च किया। सदर अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार की अगुवाई में शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर फ्लैग मार्च किया गया। साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती और गश्त की स्थिति की बारीकी से समीक्षा की गई।

इस दौरान लोगों से शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा करने की अपील की गई। कहा गया कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना स्थानीय पुलिस को अविलंब दें। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से सजग है। फ्लैग मार्च में पुलिस अधीक्षक (नगर) पारस राणा समेत पुलिस उपाधीक्षक (नगर) कोतवाली, विभिन्न थाना के प्रभारी सदलबल शामिल रहे।

By Admin

error: Content is protected !!