महात्मा गांधी के विचारों को जीवन में आत्मसात करना ही होगी सच्ची श्रद्धांजलि : डीसी
चतरा: महात्मा गांधी की जयंती पर मंगलवार को शहीद स्मारक परिसर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम सह सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया। अवसर पर उपायुक्त कीर्तिश्री और पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया। इसके साथ ही अन्य लोगों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। महात्मा गांधी की जयंती पर सर्वधर्म सभा जिसमें विभिन्न संप्रदाय के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभा में महात्मा गांधी के विचारों और सिद्धांतों पर चलकर समाज में आपसी प्रेम, एकता और सौहार्द की भावना बनाए रखने पर बल दिया गया।
अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बापू के विचार और उनके सिद्धांत हमेशा प्रासंगिक रहेंगे। सत्य और अहिंसा पर चलकर ही शांति और उन्नति संभव है। सभा का संचालन मो. जमालुद्दीन ने किया।
अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी जहूर आलम, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा, जिला शिक्षा अधीक्षक रामजी कुमार, बीडीओ हरिणाथ महतो, सीओ अनिल कुमार, सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार सहित अन्य मौजूद थे।