Bihar election: बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई है। भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। बिहार में 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव संपन्न होगा। पहले चरण के तहत 18 जिलों में 6 नवंबर को मतदान होगा‌। जबकि 11 नवंबर को 20 जिलों में दूसरे चरण के तहत मतदान होगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी। 

पहले चरण में 121 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर तय की गई है। 18 अक्टूबर को नामांकन की जांच की जाएगी और नाम वापसी की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर घोषित की गई है। 6 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। 

वहीं दूसरे चरण में 122 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर, नामांकन जांच की तिथि 21 अक्टूबर और नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर निर्धारित की गई है। 11 नवंबर को मतदान किया जाएगा। 

By Admin

error: Content is protected !!