सीसीएल के 12 एरिया टीम और एनसीएल की एक टीम ने लिया भाग

रामगढ़: सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र अंतर्गत भुरकुंडा परियोजना के माइंस बी भूमिगत खदान पर गुरुवार को जोनल माइंस रेस्क्यू प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सीसीएल के 12 प्रक्षेत्र बरका-सयाल, कथारा, अरगड्डा, मगध-संघमित्रा, ढोरी, कुजू, एनके, हजारीबाग, बीएनके, पिपरवार, चूरी, आम्रपाली समेत नॉर्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड की भी टीम शामिल रहीं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डायरेक्टर ऑफ माइंस सेफ्टी अजीत कुमार शामिल रहे। वहीं निर्णायकों और सह निर्णायकों के रूप में डीडीएमएस पी. हनुमंता राव, एजाज अहमद, आर. सुधीर, मलय कुमार जेना, इ. अरविंद कुमार, आईएसओ हेडक्वार्टर सी.बी. प्रसाद, राकेश रंजन, जीएम सेफ्टी विनोद कुमार शामिल रहे।अवसर पर भुरकुंडा पीओ कुमार राकेश सत्यार्थी ने अतिथियों का पौधा देकर स्वागत किया। प्रतियोगिता के दौरान सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक अजय सिंह ने भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर आयोजन का जायजा लेते हुए हर्ष व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन रेस्क्यू सुप्रीटेंडेंट विकास कुमार ने किया।

माइंस रेस्क्यू प्रतियोगिता में प्रत्येक टीम के छह सदस्य शामिल रहे। उन्होंने प्रतिकात्मक रूप से दुर्घटना की सूचना पर त्वरित रिपोर्टिंग की। इसके उपरांत वे ब्रिथिंग ऑपरेटर, स्ट्रेचर, फर्स्ट एड बॉक्स, लाइट से लैस होकर अंडरग्राउंड माइंस में गए। जहां उन्होंने माइंस के पांच नंबर पीलर के निकट रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और 70 किलो वजनी मानव प्रारूप का बचाव कर पुनः रिपोर्टिंग किया। बताया जाता है कि ऑपरेशन टाइमिंग, एक्जेक्यूशन और रिपोर्टिंग के आधार पर टीमों को अंक दिया जाएगा। जिसके आधार पर विभिन्न कैटेगरी में विजेताओं का चयन कर आगे घोषणा की जाएगी। खबर लिखे जाने तक प्रतिस्पर्धा जारी रही।

डीएमएस, महाप्रबंधक और अन्य

प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सीसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्य विकास कुमार, विकास कांत सिन्हा, रंजीत कुमार, शशि रंजन, जुगेश्वर महतो, नीरज मोहंतो, आरिफ अंसारी, परमानंद, मदन मोहन झा, आलोक प्रकाश, नकुल दास, अनिल राय, अर्जुन गोप, सहित अन्य सीसीएल कर्मी ने सराहनीय योगदान दिया।

By Admin

error: Content is protected !!