रामगढ़: उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र, बोकारो के पुलिस महानिरीक्षक सुनील भास्कर ने गुरुवार को रामगढ़ जिले का दौरा किया। जिला पुलिस मुख्यालय में उनके आगमन पर पुलिस अधीक्षक रामगढ़ अजय कुमार ने पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। इसके साथ ही जिला पुलिस बल के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। अवसर पर एसएसपी धनबाद प्रभात कुमार, पुलिस अधीक्षक हजारीबाग अंजनी अंजन, पुलिस अधीक्षक बोकारो हरविंदर सिंह, पुलिस अधीक्षक चतरा सुमित अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक गिरीडीह डॉ. विमल कुमार और पुलिस अधीक्षक कोडरमा ऋत्विक श्रीवास्तव का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। 

आईजी सुनील भास्कर ने रामगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और विधि-व्यवस्था के मद्देनजर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सर्वप्रथम उन्होंने सातों जिले में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होने पर पुलिस अधीक्षकों को बधाई दी। आगे बैठक में उन्होंने नक्सल और संगठित अपराधियों द्वारा घटनाओं, अफीम की खेती के रोकथाम और विनष्टीकरण हेतु बनी योजनाओं, बीट पुलिसिंग और रक्षक एप्प के उपयोग के संदर्भ में अद्यतन स्थिति,  महिलाओं के विरूद्ध लैंगिक अपराध एवं पोक्सो से संबंधित लंबित काण्डों, लंबित वारंट और कुर्की, न्यायालय और न्यायधीशों के आवासीय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था, साइबर अपराध, जेल छापेमारी सहित कई अन्य बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। 

साथ ही बैठक में आईजी ने उपस्थित वरीय पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षकों को अगामी दिपावली एवं छठ पर्व को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर चुस्त-दुरूस्त एवं मुस्तैद रहकर आवश्यक कार्रवाई करने, साईबर अपराध के रोकथाम हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने और आम जनता को जागरूक करने को लेकर मार्गदर्शन करते हुए जरूरी निर्देश दिए।

By Admin

error: Content is protected !!