विकास कार्यों का लिया जायजा, दिए दिशा-निर्देश

रामगढ़: जिले के उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल ने शुक्रवार को चितरपुर प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों का जायजा लिया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए । दौरे के क्रम में उप विकास आयुक्त ने मायल पंचायत अंतर्गत मनरेगा अबुआ आवास, दीदी बाड़ी योजना सहित अन्य योजना के तहत हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया। मौके पर उप विकास आयुक्त ने मनरेगा के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया वहीं आवास योजना का निरीक्षण करते हुए उप विकास आयुक्त ने कार्य प्रगति का जायजा लिया। मौके पर उन्होंने आवास निर्माण में निर्धारित मनरेगा मजदूरी का भुगतान करने एवं जल्द से जल्द आवास निर्माण का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं का निरीक्षण करते हुए उन्होंने इंटरक्रॉपिंग के माध्यम से खेती करने एवं इसके माध्यम से लाभ लेने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मायल पंचायत के उपरांत उप विकास आयुक्त ने बोरोबींग पंचायत में अबुआ आवास योजना का निरीक्षण कर गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए ससमय आवास निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। उप विकास आयुक्त ने लाभुकों से भी उन्हें मिल रहे हैं लाभ के संबंध में परिचर्चा की एवं कई महत्वपूर्ण जानकारियां उन्हें दी। दौरे के क्रम में उप विकास आयुक्त के द्वारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय चितरपुर का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय के माध्यम से आम जनों को मिल रहे लाभ की जानकारी ली एवं विभिन्न कार्यों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी चितरपुर दीपक मिंज, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी मनरेगा विजय कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!