उरीमारी (हजारीबाग): फिट इंडिया मूवमेंट के तहत डीएवी पब्लिक स्कूल उरीमारी में रविवार को ‘रन फॉर डीएवी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत बरका-सयाल प्रक्षेत्र महाप्रबंधक अजय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर और गुब्बारे उड़ाकर किया। कार्यक्रम में डीएवी उरीमारी, तोपा, गिद्दी और भरेचनगर के 400 की छात्र-छात्राओं ने शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में पांच किलोमीटर की दौड़ हुई। जो जरजरा से शुरू हुई और स्कूल परिसर पहुंच कर खत्म हुई।  बालक वर्ग में डीएवी तोपा विद्यालय के जयंत कुमार ने पहला, डीएवी गिद्दी अभिनव सिंह ने दूसरा और डीएवी गिद्दी के नैतिक कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में डीएवी उरीमारी की रजनी कुमारी पहले, खुशी कुमारी दूसरे और तृषा सृष्टि हांसदा तीसरे स्थान पर रहीं। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह में उरीमारी पीओ दिलीप कुमार, डीएवी झारखंड जोन एफ के एआरओ  निशिकांत कर, डीएवी तोपा के प्राचार्य आर.के. सिंह, डीएवी गिद्दी की प्राचार्या मनोप्रिया चटर्जी, मेजबान स्कूल की प्राचार्या डॉ. सोनिया तिवारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के अंकित कुमार, विशाल कुमार, आकाश कुमार, अरुण राणा, दीपक कुमार और श्रीराम भट्ट शर्मा ने सराहनीय योगदान दिया।

By Admin

error: Content is protected !!