भदानीनगर ओपी क्षेत्र के चैनगड्डा में मिला था शव |
स्पीडी ट्रायल चलाकर कठोर से कठोर सजा दिलाने का होगा प्रयास: एसपी
रामगढ़: भदानीनगर ओपी क्षेत्र के चैनगड्डा फ्लाईओवर के निकट बीते शनिवार को तड़के सुबह महिला की हुई हत्या का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। पुलिस ने महिला से दुष्कर्म और हत्या के आरोप में ट्रक ड्राइवर को रांची जिला अंतर्गत खलारी से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त ट्रक ड्राइवर सुविंद्र यादव (41 वर्ष) पिता स्व. अर्जुन यादव, झोरसलैया, थाना शेरघाटी, जिला गया (बिहार) का रहनेवाला है।
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बीते शनिवार को भदानीनगर थाना अंतर्गत चैनगड्डा में मदन कुट्टी मिल के निकट महिला का शव बरामद हुआ था। मामले को लेकर पतरातू थाना में मृतका के पति के आवेदन पर कांड संख्या 245/2025, भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1)/64/66 के तहत मामला दर्ज किया गया। अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि महिला रामगढ़ में एक सत्संग में शामिल होकर घर लौटने के क्रम में उसके भतीजे ने उन्हें बाइक पर उसे चैनगड्डा में ड्रॉप किया था। जहां मदन कुट्टी मिल के निकट वह घर जाने के लिए सवारी गाड़ी का इंतजार कर रही थी। इस क्रम में एक ट्रक रूका और ट्रक ड्राइवर नीचे उतरकर महिला से लिफ्ट देने के बहाने बात करने लगा। महिला के विरोध करने के बाद ट्रक ड्राइवर जोर-जबरदस्ती करते हुए मिल के पास ले गया और दुष्कर्म करने के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक ड्राइवर वाहन लेकर भाग निकला।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए 15 टीमों का गठन कर रामगढ़ जिला के विभिन्न क्षेत्रों सहित आसपास के सीमावर्ती जिलों के सभी संभावित रूटो पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। उक्त ट्रक पर YGC (यादव गुड्स कंपनी) अंकित पाया गया था। मात्र इस लीड के आधार पर गया (बिहार) के शेरघाटी थाना क्षेत्र में जगह-जगह छापेमारी की जा रही थी। कई ट्रक चालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी। इस क्रम में तकनीकी और भौतिक साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त के खलारी (रांची जिला) में होने की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस टीम ने ओवरब्रिज के निकट खलारी फ्यूल के पास से गिरफ्तार किया। साथ ही ट्रक ((JH02U-9638) को जब्त कर लिया। पुलिस ने घटना के दिन अभियुक्त द्वारा पहने गए कपड़े, चप्पल और मोबाइल को जब्त कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि टेक्निकल टीम द्वारा अभियुक्त के मोबाइल की जांच करने पर पाया कि वह पोर्न साइट्स देखने का आदि है और घटना के बाद से लगातार गुगल पर पुलिस गतिविधि और घटनाक्रमों को सर्च कर कर रहा था। उन्होंने कहा कि यह जघन्य अपराध है और पुलिस पूरा प्रयास करेगी कि स्पीडी ट्रायल चलाकर अभियुक्तों को कठोर से कठोर सजा दिलाई जाए।
अनुसंधान टीम में ये रहे शामिल
हत्याकांड के उद्भेदन और अभियुक्त की गिरफ्तारी को पुलिस अधीक्षक रामगढ़ द्वारा 15 टीम का गठन किया गया था। जिसमें सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातू गौरव गोस्वामी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ परमेश्वर प्रसाद, पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) चंदन वत्स, पुलिस उपाधीक्षक (साइबर क्राइम सेल) अजय कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षु) फौजान अहमद, पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार, पुलिस निरीक्षक सह यातायात थाना प्रभारी रामगढ़ गजेंद्र पांडेय, पुलिस निरीक्षक मांडू अंचल रजत कुमार, पुलिस निरीक्षक गोला अंचल प्रकाश कुमार, बासल थाना प्रभारी कैलाश कुमार, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता, भदानीनगर ओपी प्रभारी अख्तर अली, गोला थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता, कुज्जू ओपी प्रभारी आशुतोष कुमार, वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी दीपक कुमार, मांडू थाना प्रभारी सदानंद कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक स्वामी रंजन, हरिपद टुडू, प्रदीप रजक, ओमकार पाल, नौशाद आलम, सोमाय सोरेन, अविनाश कुमार, अजीत कुमार, शुभम कुमार सदलबल शामिल थे।