उरीमारी (हजारीबाग): डीएवी पब्लिक स्कूल उरीमारी स्कूल में मंगलवार को ‘इंटरनेशनल ई- वेस्टेज डे पर क्वीज प्रतियोगिता’ और ‘आर्यभट्ट गणित चैलेंज’ का आयोजन किया गया। ‘इंटरनेशनल ई-वेस्टज डे क्वीज’ में कक्षा नवमी से बारहवीं तक के कुल 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जबकि ‘आर्यभट्ट गणित चैलेंज’ में 24 विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही ‘ग्रुप डिस्कशन’और ‘इंग्लिश स्पीच’ का आयोजन हुआ। जिसमें पांचवीं कक्षा से लेकर आठवीं तक के छात्रों ने भाग लिया।
अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ. सोनिया तिवारी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों के ज्ञान वर्धन में सहायक होते हैं। साथ ही उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण भी विकसित होता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में डीके मंडल, असीम घटक, बीसी बेहरा, आरआर गुप्ता, राजकुमार, वसीम रजा, एसपी मंडल सहित अन्य शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।