जिला प्रबंधन इकाई ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया आयोजन 

रामगढ़: झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के अंतर्गत जिला मिशन प्रबंधन इकाई में बीमा सखी योजना पर एक दिवसीय अभिमुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बताया गया कि योजना का उद्देश्य स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों को “बीमा सखी” के रूप में प्रशिक्षित कर उन्हें भारतीय जीवन बीमा निगम अंतर्गत बीमा सखी के रूप में नियुक्त करना है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में बीमा सेवाओं की पहुँच को मजबूत किया जा सके। साथ ही महिलाओं को अतिरिक्त आजीविका के अवसर प्राप्त हों। यह योजना समावेशी विकास, महिलाओं की वित्तीय आत्मनिर्भरता तथा “विकसित भारत” की परिकल्पना से जुड़ी हुई है।

अवसर पर जेएसएलपीएस जिला कार्यक्रम प्रबंधक रीता सिंह और भारतीय जीवन बीमा निगम के शाखा प्रबंधक प्रवीण कुमार, जिला प्रबंधक वित्तीय समवेशन प्रीति टोप्पो उपस्थित रहे। जिला कार्यक्रम प्रबंधक रीता सिंह ने कहा कि बीमा सखी योजना की जानकारी प्रत्येक स्वयं सहायता समूह सदस्य तक पहुंचनी चाहिए ताकि अधिक से अधिक समूह की महिलाएं बीमा सखी के लिए आवेदन कर सके। वहीं एलआईसी प्रतिनिधि प्रवीण कुमार ने प्रशिक्षण सत्र के दौरान विभिन्न बीमा योजनाओं, बीमा सखी की भूमिका तथा उनके करियर संभावनाओं की विस्तृत जानकारी दी।

प्रशिक्षण में जिले के सभी प्रखंडों से क्लस्टर कोऑर्डिनेटर, संकुल संगठन के पदाधिकारी एवं अन्य प्रतिभागी शामिल हुए। कार्यक्रम में लगभग 50 प्रतिभागी उपस्थिति रहीं।

By Admin

error: Content is protected !!