प्रसिद्ध हास्य कवियों ने दी प्रस्तुति, गूंजते रहे ठहाके 

रामगढ़: पतरातु विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (PVUNL) के तत्वावधान में मंगलवार की देर शाम टाउनशिप में हास्य कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नामचीन कवि शंभू शिखर, प्रताप फौजदार, राजेश अग्रवाल, पद्मिनी शर्मा और चेतन चर्चित ने अपनी ओजपूर्ण, व्यंग्यात्मक और हास्य रचनाओं से श्रोताओं को खूब आनंदित किया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पीवीयूएनएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार सेहगल उपस्थित रहे। कवि सम्मेलन का शुभारंभ संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके उपरांत कवियों का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में कवियों ने हास्य व्यंग पर आधारित रचनाओं की प्रस्तुति से श्रोताओं को हंसी से लोटपोट कर दिया। इस दौरान खूब ठहाके गूंजते रहे। वहीं कवियों हल्के-फुल्के अंदाज में सामाज की ज्वलंत समस्याओं पर भी चोट किया सामाजिक संदेश भी दिए। 

मौके पर जीएम सीजीएम प्रोजेक्ट अनुपम मुखर्जी,  जीएम ऑपरेशंस मनीष खेत्रपाल, जीएम मैंटेनेंस ओपी सोलंकी सहित कई अधिकारी, कर्मचारी, पीवीयूएनएल लेडीज़ क्लब की सदस्य सहित अन्य शामिल रहे। 

 

 

By Admin

error: Content is protected !!