बेटियों की शिक्षा और सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्धता का बने प्रतीक : प्रदीप प्रसाद
हजारीबाग: सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप प्रसाद ने बुधवार को सदर प्रखंड अंतर्गत गुड़वां में लगभग 6 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय का विधिवत शिलान्यास किया। अवसर पर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि, यह विद्यालय हजारीबाग की बेटियों के सपनों को साकार करने का माध्यम बनेगा। शिक्षित बेटियाँ न केवल अपने परिवार का गौरव बढ़ाएँगी, बल्कि समाज और राष्ट्र की प्रगति में भी अहम योगदान देंगी। हजारीबाग की हर बेटी को शिक्षा, सम्मान और अवसर दिलाना मेरा संकल्प है। उन्होंने आगे कहा कि यह परियोजना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान को सशक्त रूप से आगे बढ़ाएगी। शिक्षा, सशक्तिकरण और समानता की भावना को जमीनी स्तर तक पहुँचाना ही हमारी प्राथमिकता है।
मौके पर सदर पश्चिमी मंडल अध्यक्ष रणधीर पांडे , कटकमसांडी पूर्वी मंडल अध्यक्ष प्रकाश कुशवाहा, पूर्व जिला परिषद सदस्य कोलेश्वर रजक, परमेश्वर यादव, पंडल यादव, रामावतार शर्मा, बिरजू रवि, शिवपाल यादव, पवन गिरी, अनूप ठाकुर, कृष्णा साहू, पिंटू साहू, प्रीत गुप्ता, दिलीप यादव, जागो यादव, अमृत पासवान, राजु कुशवाहा,मनोज यादव और दामोदर साहु सहित सैकेडो संख्या मे लोग उपस्थित रहे।