रांची: ओरमांझी प्रखंड के न्यू स्वर्णरेखा पब्लिक स्कूल में शनिवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के विभिन्न कक्षाओं की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगोली बनाई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा 10 ‘B’, द्वितीय स्थान कक्षा 8 ‘B’ और तृतीय स्थान कक्षा 7 ‘B’ ने प्राप्त किया। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
अवसर पर प्रधानाचार्य कामेश्वर महतो ने कहा कि दीपावली को लेकर प्रत्येक वर्ष रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। रंगोली लोक कला है जो हमारे त्यौहारों और उत्सवों पर बनाई जाती है। यह सकारात्मक ऊर्जा, स्वागत और समृद्धि का प्रतीक है। यह अपना आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व भी रखती है।
मौके पर प्रशांत महतो, शंकर महतो, अगमलाल, प्रविन, धननजय, कुलदीप मुंडा, बलेश, अनिता, इंदु, पुनम, तिलेश्वरी, पिंकी, अमृता, सुनिता, निशा रानी, सरीता, रमेश कुमार महतो सहित अन्य उपस्थित थे।
