हजारीबाग: दीपावली और काली पूजा के शुभ अवसर पर सोमवार को हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के सदर प्रखंड अवस्थित गुडवा गांव के मुक्तिधाम परिसर में माँ काली मंदिर की नींव रखी गई। सांसद मनीष जायसवाल बतौर मुख्य अतिथि इस भूमि पूजन अनुष्ठान में शामिल हुए और नारियल फोड़कर मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया।

अवसर पर सांसद मनीष जायसवाल ने  कहा कि यह मंदिर मुक्तिधाम परिसर में बनेगा, जहाँ लगभग 26 एकड़ का भूखंड उपलब्ध है। स्थानीय लोगों का मानना है कि इस मंदिर के निर्माण से यह स्थान केवल श्मशान घाट न रहकर, एक आस्था का केंद्र बनकर उभरेगा, जहां लोग शांति और भक्ति के लिए भी आ सकेंगे। भूमि पूजन और में बैहरी, सखिया और गुडवा सहित आस-पास के ग्रामीण ने भाग लिया और माँ काली मंदिर के भव्य निर्माण में अपना यथासंभव सहयोग देने का प्रण लिया।

By Admin

error: Content is protected !!