रामगढ़: पुलिस केंद्र रामगढ़ में मंगलवार को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम शहीद जवानों के सम्मान में परेड का आयोजन किया गया। इसके साथ ही शस्त्र झुकाकर और मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान 1 सितंबर 2024 से 31 अगस्त 2025 तक बलिदान देनेवाले 191 शहीद जवानों का नाम उल्लेखित करते हुए नमन किया गया और उनके परिजनों के प्रति सम्मान और गहरी संवेदना प्रकट की गई।
अवसर पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि सर्वोच्च बलिदान देनेवाले पुलिस बल के जवानों के सम्मान में पुलिस संस्मरण दिवस 21 अक्टूबर को देश भर में मनाया जाता है। यह दिन पुलिस कर्मियों को यह स्मरण दिलाता है कि हमारा देश, हमारी मिट्टी और हमारे कर्तव्य से बढ़कर कुछ नहीं है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शहीदों के परिवारों ने अपनों को खोकर देश के लिए जो बलिदान दिया है, वह हम सभी के लिए हमेशा प्रेरणादायी रहेगा।
अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमण्डल पुलिस पदाधिकरी पतरातू गौरव गोस्वामी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) चंदन वत्स, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ परमेश्वर प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक (प्र.) फौजान अहमद, पुलिस उपाधीक्षक (सीसीआर) अजय कुमार, परिचारी प्रवर एवं परिचारी पुलिस केंद्र रामगढ़ मंटू यादव सहित सभी अंचलों के पुलिस निरीक्षक, सभी थाना और ओपी के प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
