रांची: बिरसा मुंडा फुटबॉल मैदान में आगामी 24 अक्टूबर से तीन दिवसीय चौथे SAAF सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किया जाएगा। साउथ एशिया एथलेटिक्स फेडरेशन (SAAF) के तत्वावधान में आयोजित चैंपियनशिप में दक्षिण एशियाई देश भारत, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, भूटान और अफगानिस्तान के शीर्ष एथलीट हिस्सा लेंगे। प्रतिस्पर्धा को लेकर देश-विदेश के खिलाड़ियों का रांची में आगमन हो रहा है। 

इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन को लेकर जिला प्रशासन और खेल विभाग की ओर से तैयारियां जारी हैैं। वहीं मंगलवार को उपायुक्त रांची मंजूनाथ भजंत्री ने स्टेडियम परिसर का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में उन्होंने आयोजन की तैयारियों का जायजा लेते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उनके साथ निदेशक, खेलकूद एवं युवाकार्य झारखंड शेखर जमुआर, वरीय पुलिस अधीक्षक रांची राकेश रंजन, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) राजेश्वर नाथ मौजूद रहे। 

By Admin

error: Content is protected !!