नई दिल्ली: राष्ट्रीय एफपीओ सम्मेलन 2025 का गुरुवार को हौज खास स्थित एनसीडीसी परिसर में आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया। सम्मेलन में 24 राज्यों और 140 जिलों के किसान उत्पादक संगठन (FPO), कार्यान्वयन एजेंसियों (IA) और क्लस्टर-आधारित व्यावसायिक संगठनों (CBBO) समेत कई प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया।
अपने संबोधन में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कृषि आजीविका और खाद्य सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है। हमारा ध्यान एकीकृत कृषि पर है। वर्तमान समय में अनाज उत्पादन बढ़ाने के साथ ही किसानों की आय और बढ़ाने के लिए भी गतिविधियों को बढ़ावा देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही नकली बीज के विपणन को रोकने और कीटनाशकों से सुरक्षा लेकर कड़े कानून लाएगी। किसानों को उन्नत बीज उपलब्ध हो इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं
अवसर पर एनसीडीसी परिसर में 267 एफपीओ की ओर अनाज, सब्जियां, फल और जैविक कृषि पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई। वहीं सम्मेलन में कृषि विशेषज्ञों ने किसानों और उद्योग प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न सत्रों में प्राकृतिक खेती, बीज उत्पादन, शहद उत्पादन, एग्मार्क प्रमाणन, डिजिटल मार्केटिंग जैसे विषयों पर चर्चा की।
