रामगढ़: पीवीयूएनएल पतरातू में शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस और सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत “वाक फॉर यूनिटी एंड इंटेग्रिटी का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व पीवीयूएनएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एके सहगल ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत एकता के संकल्प के के साथ हुई। सभी ने जीवन और कार्य क्षेत्र में एकता के साथ ही सत्यनिष्ठा की भावना को बनाए रखने का संकल्प लिया। साथ ही साथ सतर्कता बरतने का भी शपथ लिया। इसके उपरांत सभी ने पद यात्रा की। इस दौरान मानव श्रृंखला बनाकर एकता और सतर्कता का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) अनुपम मुखर्जी, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) विष्णु दत्ता दास, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस) ओ. पी. सोलंकी, महाप्रबंधक (टीएस), संगीता दास, स्वर्णरेखा महिला समिति अध्यक्ष रेनू सहगल, सहित विभागाध्यक्ष, सीआईएसएफ यूनिट के कमांडेंट, जवान, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिजन शामिल रहे।
