रामगढ़: सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को कांकेबार में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। अवसर पर उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज, उप विकास आयुक्त  आशीष अग्रवाल, अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी सहित जिला स्तरीय अधिकारियो ने कांके बार अवस्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

इस दौरान उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने सभी को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और राष्ट्रीय एकता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत की आजादी के समय देश लगभग 550 से ज्यादा रियासतों में बंटा हुआ था और जिस प्रकार से सरदार वल्लभभाई पटेल ने सभी रियासतों को देश में मिलाने के लिए कार्य किया इसी कारण उन्हें महात्मा गांधी के द्वारा लौह पुरुष की उपाधि दी गई थी। उनकी जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। 

उन्होंने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए एक प्रेरणा लेने का दिन है कि किसी भी कार्य के दौरान हम सबसे पहले अपने राष्ट्र को रखें और एकता के साथ देश के विकास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

By Admin

error: Content is protected !!