सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर गढ़ेंगे बेहतर झारखंड : सुदेश महतो

रामगढ़: ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती एवं ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के अवसर पर पटेल छात्रावास में समारोह का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि आजसू केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में गिरीडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, विधायक निर्मल महतो, डॉ. लम्बोदर महतो, सुनीता देवी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इससे पूर्व अतिथियों ने पटेल चौक स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

जयंती समारोह को संबोधित करते हुए सुदेश महतो महतो ने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया। आज उनके जीवन से प्रेरणा लेकर समाज को बांटने वाली शक्तियों से लड़ना है और बेहतर झारखंड गढ़ना है। 

वहीं सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती एकता और कर्तव्यनिष्ठा का संकल्प लेने का अवसर है। उनके विचारों को आत्मसात करके ही अखंड और सशक्त भारत के सपने को पूरा किया जा सकता है। 

मौके पर केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, दीपक पुनियार, मनोज महतो, दिलीप दांगी, संजय महतो, हेमलाल महतो सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

By Admin

error: Content is protected !!