उर्जा के क्षेत्र में ‘रीढ़ की हड्डी’ है कोल इंडिया : महाप्रबंधक

रामगढ़: कोल इंडिया ने स्थापना के स्वर्णिम 50 वर्ष पूरे किए हैं। इन वर्षों में कंपनी ने कई आयाम तय किए और कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं। यह हम सभी के लिए गर्व का अवसर है। यह बातें सीसीएल बरका सयाल प्रक्षेत्र महाप्रबंधक अजय सिंह ने कोल इंडिया के 51वें स्थापना दिवस पर कही। सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक कार्यालय में शनिवार को कोल इंडिया का स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महाप्रबंधक अजय सिंह समेत प्रक्षेत्र के पदाधिकारी, कर्मचारी और श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन किया गया। इसके उपरांत महाप्रबंधक ने कोल इंडिया का झंडा फहराकर समारोह की शुरुआत की। इसके साथ ही कोल इंडिया का कॉरपोरेट गीत बजाया गया। अवसर पर भारत भारती विद्यालय उरीमारी और डीएवी पब्लिक स्कूल उरीमारी के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चो ने लघु नाटक, एरोबिक डांस, विजलेंस थीम पर गीत और राम कथा का मंचन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

समारोह को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि कोल इंडिया देश के 8 राज्यों में कोयले का उत्पादन करती आ रही है। देश भर में वर्तमान समय में एक हजार मिलियन टन का उत्पादन हो रहा है जिसमें 800 मिलियन टन कोयले का उत्पादन कोल इंडिया ही कर रही है। असल मायने में कोल इंडिया भारत की रीढ़ की हड्डी है, जो ऊर्जा के क्षेत्र में सबसे अहम योगदान दे रही है।
वहीं उन्होंने कहा कि सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र भी आज ऊंचाइयों को छू रहा है। जो हमारे सहकर्मियों, कर्मचारियों, मजदूरों, सभी यूनियन के साथियों और क्षेत्र के रैयत-विस्थापित के समावेशित सहयोग से ही संभव हो सका है। इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि बरका-सयाल प्रक्षेत्र में जहां वित्तीय वर्ष 2021-22 में 42 लाख टन कोयला उत्पादन किया था। वहीं वित्तीय वर्ष 2022- 23 में 55 लाख टन, वित्तीय वर्ष 2023-24 में 62 लाख टन और वित्तीय वर्ष 2024-25 में 81 लाख टन कोयला उत्पादन कर कीर्तिमान स्थापित किया है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में 90 लाख टन से अधिक कोयला उत्पादन होने की पूरी उम्मीद है।

कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले 70 स्कूली बच्चों को उपहार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के तहत महाप्रबंधक कार्यालय में जागरूकता रथ को झंडी दिखा कर रवाना किया गया। कार्यक्रम का संचालन डिप्टी मैनेजर पर्सनल वंदना लाला ने किया। 

कार्यक्रम में ये रहे शामिल 

कोल इंडिया स्थापना दिवस समारोह में एसओपी अजय कुमार, एरिया फाइनेंस मैनेजर वेंकटेश दादामुनी, एसओ माइनिंग विद्याभूषण चौबे, पूर्व क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी एनके सिंह, सीएसआर ऑफिसर रोमित डेढ़गवने, मैनेजर आनंद डोरियाल, सहायक प्रबंधक रश्मि खलको, सहित डीएवी उरीमारी की प्राचार्या सोनिया तिवारी, श्रमिक नेता विंध्याचल बेदिया, दशरथ कुर्मी, सुखदेव प्रसाद, वासुदेव साव, देवेंद्र कुमार सिंह, अशोक गुप्ता, रामाकांत दुबे, मो. हसन, विकास कांत सिन्हा, डॉ. जीआर भगत, विनोद साव, अर्जुन सिंह, विकास साहू, असीम धर, शशिभूषण, रामनरेश, हरेंद्र, केदार राम सहित कई उपस्थित थे। 

 

 

By Admin

error: Content is protected !!