महिला यात्री समेत पांच गिरफ्तार, कॉफी के पैकेट्स में मिला 4.7 किलोग्राम कोकीन 

मुंबई: छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने एक महिला यात्री के पास से 47 करोड़ का मादक पदार्थ बरामद किया है। जब्त मादक पदार्थ कोकीन बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार राजस्व खुफिया निदेशालय ने गुप्त सूचना के आधार पर कोलंबो से भारत आई महिला यात्री के सामान की जांच की। इस क्रम में कॉफी के पैकेट्स में नौ पाउच में छिपाकर रखा गया 4.7 किलोग्राम सफेद पाउडर बरामद हुआ। प्रारंभिक जांच में सफेद पाउडर के कोकीन होने की पुष्टि हुई है। जिसकी अनुमानित कीमत 47 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

इसके साथ ही राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम ने तस्करी में शामिल महिला यात्री और सिंडिकेट के तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया। वहीं कोकीन की खेप लेने पहुंचे व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। 

 

Image courtesy Social media 

By Admin

error: Content is protected !!