भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर राज्य भर में मनाया जा रहा है महोत्सव
रामगढ़: भारत सरकार के निर्देशानुसार भगवान बिरसा मुंडा के जन्म दिन के अवसर पर 01 नवंबर से 15 नवंबर 2025 तक कार्यक्रमों का आयोजन किया रहा है। जिसके तहत सोमवार को जिला के विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में जनजातीय गौरव दिवस पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं के द्वारा झारखंड राज्य की संस्कृति और जीवन शैली के ऊपर सोहराय पेंटिंग, जादूपाटीया, कोहवर को लेकर दीवारों पर चित्र बनाया गया।
बताया जाता है कि कार्यक्रम के तहत प्रतिदिन अलग अलग गतिविधि करनी है, जैसे जनजातीय सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य एवं संगीत, कहानी वाचन, मॉडल बनाना, सेमिनार, निबंध लेखन, ड्रामा, नुक्कड़ नाटक, संग्रहालय भ्रमण के अलावा कई कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। वहीं इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम ने निर्देश देते हुए कहा कि पूरे राज्य में भगवान बिरसा मुंडा के जन्म दिवस पर जनजातीय गौरव दिवस पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसीलिए शिक्षा विभाग के सभी शिक्षको की जिम्मेवारी है कि यह कार्यक्रम बेहतर तरीके सम्पन्न कराया जाए। वहीं एडीपीओ नलिनी रंजन ने कहा कि जिले के सभी विद्यालय में गतिविधियों की तैयारी पूरी कर ली गई है। निर्धारित तिथिवार कार्यक्रम विद्यालय स्तर में शुरू कर दी गई हैं।
मौके पर एपीओ कुमार राज, इप्शिता तिर्की, शिक्षक राजकुमार नायक, नागेश्वर महतो, मिथलेश कुमार रविदास, लवली विनीता, अंजली कुमारी, तननोय कुमार आदि मौजूद रहे।
