रामगढ़: अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातू सह सहायक पुलिस अधीक्षक गौरव गोस्वामी ने मंगलवार को बासल थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान बासल थाना प्रभारी कैलाश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक विपिन बिहारी, सहायक अवर निरीक्षक लालदेव महतो, विनोद सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातू ने थाना के गुंडा पंजी, गिरोह पंजी, फिरारी पंजी, थाना मलखाना पंजी का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। वहीं उन्होंने थाना भवन का जायजा लेते हुए चहारदीवारी निर्माण को लेकर भी चर्चा की।

By Admin

error: Content is protected !!