बड़कागांव(हजारीबाग): कर्णपुरा महाविद्यालय बड़कागांव के सभागार में समाजशास्त्र विभाग की ओर से “शहरीकरण और पारिवारिक संरचना में परिवर्तन ” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार की शुरुआत मुख्य अतिथि पूर्व विधायक लोकनाथ महतो और पूर्व प्रमुख टुकेश्वर प्रसाद ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया। सेमिनार की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ.कीर्तिनाथ महतो और संचालन समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पवन कुमार ने किया।

सेमिनार में मुख्य अतिथि लोकनाथ महतो ने कहा कि शहरों में शिक्षा रोजगार और आधुनिक जीवन शैली के बढ़ते प्रभावों ने लोगों को अपने ओर आकर्षित किया है। मुख्य वक्ता टुकेश्वर प्रसाद ने कहा कि पहले भारतीय समाज में संयुक्त परिवार की परंपरा मजबूत थी। वर्तमान में शहरी जीवन की भागदौड़, आर्थिक दबावों के कारण अब संयुक्त परिवारों की जगह एकल परिवारों ने ले ली है।

वहीं प्राचार्य डॉ. कीर्तिनाथ महतो ने कहा कि शहरीकरण आज के युग की एक महत्वपूर्ण सामाजिक प्रक्रिया है, गांव से शहरों की ओर लोगों का पलायन भौगोलिक परिवर्तन के साथ, सामाजिक और पारिवारिक जीवन में भी गहरे बदलाव लाया है। सेमिनार में पूर्व प्राचार्य ज्योति जलधर, शिक्षक प्रतिनिधि डॉ. निरंजन प्रसाद नीरज समेत छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सेमिनार का समापन परीक्षा नियंत्रक प्रो. फजरूद्दीन अहमद ने धन्यवाद ज्ञापन कर किया।

सेमिनार में प्रो. सुरेश महतो, प्रो. नरेश कुमार दांगी,  डॉ. अन्नु कुमारी, प्रो. ऋतुराज, प्रो. रंजीत प्रसाद, डॉ ललिता कुमारी, डॉ. चंद्रशेखर राणा, प्रो. राम किशोर प्रसाद दांगी, प्रो. लालदेव महतो, सहित सैकड़ो छात्र -छात्राएं शामिल थे।

By Admin

error: Content is protected !!