रामगढ़: भुरकुंडा बाजार में आए दिन लगते जाम से जहां अक्सर आम वाहन चालकों में कहासुनी होती है, वहीं जाम से बढ़ते तनाव से अब सड़क पर संघर्ष की नौबत हो चली है। मंगलवार को भुरकुंडा बाजार में जाम के दौरान भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता और कार सवार दो अन्य लोगों के बीच झड़प का मामला प्रकाश में आया है। कार सवार एके सिन्हा और मनीष कुमार रांची के रहनेवाले हैं। जो फार्मास्युटिकल के कारोबार से जुड़े बताए जाते हैं।
जानकारी के अनुसार एक स्कूली बस भुरकुंडा बाजार से होकर बिरसा चौक की तरफ जा रही थी। वहीं विपरीत दिशा से आती वैगनआर कार आगे बढ़ने की होड़ में बस के सामने आकर ठिठक गई। देखते-देखते सड़क जाम की उत्पन्न हो गई। इस दौरान छापेमारी अभियान में लगी पुलिस का वाहन भी जाम में फंस गया। वहीं सादे लिबास में खुद ड्राइविंग कर रहे ओपी प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता ने जाम हटाने के क्रम में डंडा चलाया। जिससे कार सवार मनीष कुमार का सिर फट गया और रक्तस्राव होने लगा। इसके उपरांत कार सवार मनीष कुमार और एसके सिन्हा बाहर निकले और आगे बढ़ते पुलिस के वाहन को रोककर पुरजोर प्रतिकार करना शुरू कर दिया। बात बढ़ी और नौबत खींचतान और दोनों तरफ से अपशब्द और हाथापाई तक जा पहुंची। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप पर मामला थोड़ा ठंडा हुआ और ओपी प्रभारी सहित अन्य पुलिस कर्मी वाहन पर सवार होकर चले गए। वहीं एसके सिन्हा और घायल मनीष कुमार भी कार लेकर भुरकुंडा ओपी पहुंच गए। जहां काफी देर तक गहमागहमी की स्थिति बनी रही। इसके उपरांत ओपी प्रभारी के निर्देश पर पुलिस कर्मियों ने घायल मनीष कुमार का सीसीएल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया। देर शाम तक ओपी में कौतूहल का माहौल बना रहा।
वहीं मामले को लेकर रामगढ़ एसपी अजय कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक सह एसडीपीओ पतरातू गौरव गोस्वामी, पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार भुरकुंडा ओपी पहुंचे। जहां अधिकारियों ने कार सवार दोनों लोगों से बातचीत कर घटनाक्रम के संबंध में जानकारी ली। ओपी प्रभारी का भी पक्ष जाना गया। देर शाम मामला सुलझने पर कार सवार गंतव्य की ओर चले गए।
इधर, घटनाक्रम को लेकर बाजार में लोगों से पूछने पर वे साफ तौर कुछ भी कहने से कतराते रहे। वहीं मामले को लेकर चर्चा का बाजार भी गर्म है। घटना पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया सुनने को मिल रही है। कहीं मामले को पुलिस की दबंगई और मारपीट करना कानून का उल्लंघन बताया जा रहा है, तो कहीं वाहन चालकों की मनमानी और जाम से परेशानी बढ़ने की बात कही जा रही है। बताते चलें कि बीते सोमवार को बस स्टैंड के निकट मेन रोड पर दो ऑटो चालकों के बीच भी जमकर लात-घूंसे चले। जाम की स्थिति भी बनी रही। हालांकि अन्य ऑटो चालकों और स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कर दिया।
घटना पर क्या कहते हैं ओपी प्रभारी
प्रकरण पर ओपी प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता ने कहा है कि स्कूल बस के सामने वैगनआर कार लगा दिया गया था। जिससे जाम की स्थिति बन गई थी। जाम हटाने के क्रम में गाड़ी बढ़ाने को कहा गया। कार बढ़ाने की बजाय वे बिफर पड़े और अभद्रता करने लगे। चोट पहुंचाने की मंशा से डंडा नहीं चलाया गया था।
