उरीमारी (हजारीबाग): सीसीएल उरीमारी परियोजना में चेकपोस्ट के निकट वाटर फिल्टर प्लांट में बुधवार को नये सेटलिंग टैंक निर्माण को लेकर भूमिपूजन किया गया। मौके पर क्षेत्र के कई गणमान्य और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। बताया जाता है कि प्लांट का सेटलिंग टैंक जर्जर हो गया था। पानी के स्टोरेज और सप्लाई में दिक्कतें आ रही थी। इससे क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। जिसपर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के एरिया सचिव राजू यादव ने जर्जर सेटलिंग टैंक की समस्या से अवगत कराते हुए प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट कराया था। इधर, भूमिपूजन होने पर स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है।
मौके पर परियोजना अभियंता आसैनिक चंदन कुमार, उरीमारी आरसीएमयू के शाखा अध्यक्ष सह मांझी हड़ाम सीताराम किस्कू, विस्थापित नेता दिनेश करमाली, विश्वनाथ मांझी, महावीर प्रसाद, डॉ. जीआर.भगत, गणेश राम, जतरू मांझी, बाल्मीकि यादव, टहल गोप, संजय यादव, निर्मल साव, लखन साव, राजकुमार सिंह, चंदू जायसवाल, दीपक यादव सहित अन्य शामिल थे।
