रामगढ़: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भुरकुंडा में दोमुहान पुल के पास बोलेरो सवार दो युवकों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने कुछ 9.7 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है। इस संबंध में शुक्रवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातू सह सहायक पुलिस अधीक्षक गौरव गोस्वामी ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया। जिसमें बताया गया कि पुलिस अधीक्षक रामगढ़ को गुप्त सूचना मिली थी कि बोलेरो वाहन से कुछ लोग ब्राउन शुगर की सप्लाई करने भुरकुंडा आ रहे हैं। सूचना के सत्यापन और कार्रवाई हेतु एसडीपीओ पतरातू गौरव गोस्वामी के नेतृत्व में टीम का गठन कर जगह-जगह वाहन जांच शुरू की गई।

इस क्रम में भुरकुंडा ओपी क्षेत्र अंतर्गत रिवर साइड के दोमुहान पुल के निकट एक सिल्वर रंग की बोलेरो (JH 01 AH 1869) को पुलिस ने रूकवाया। पुलिस को देख वाहन से उतरकर दो युवक भागने लगे। जिन्हें पुलिस के जवानों ने पकड़ लिया। पुलिस की पूछताछ में वाहन चालक ने अपनी पहचान राजेश कुमार बेदिया ( 30 वर्ष) पिता मछेन्दर बेदिया निवासी कोड़ी (बरकाकाना) बताया। वहीं दूसरे युवक ने अपनी पहचान महफूज आलम उर्फ राजन (28 वर्ष) स्व. अब्दुल रज्जाक निवासी चैनगड्डा बताया।

वहीं तलाशी के क्रम में पुलिस महफूज आलम उर्फ राजन के पास से 4.77 ग्राम ब्राउन शुगर और राजेश कुमार बेदिया के पास से 4.3 ग्राम ब्राउन शुगर पाया गया। पुलिस ने बोलेरो और कुल 9.7 ब्राउन शुगर जब्त करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इस संबंध में पतरातू थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 

 

By Admin

error: Content is protected !!