रांची: ओरमांझी के न्यू स्वर्णरेखा पब्लिक स्कूल गुडू पाचा में शुक्रवार को युवा भारत रांची के तत्वावधान में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि प्राचार्य कामेश्वर महतो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और हरी झंडु किया। अवसर पर उन्होंने कहा कि खेलकूद शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत आवश्यक हैं। इससे जहां चुस्ती फुर्ती बनी रहती वहीं मांसपेशियां मजबूत होती हैं। साथ ही आत्मविश्वास, सहनशीलता और संघर्ष की क्षमता बढ़ती है।
प्रतियोगिता के पहले दिन बालिका वर्ग में 200 मी दौड़, स्किपींग प्रतियोगिता एवं बालक वर्ग में 400 मी दौड़, लम्बी कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें 200 मीटर दौड़ में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, स्किपींग मे प्रथम श्वेता रानी कुमारी , द्वितीय काजल कुमारी , तृतीय सपना कुमारी स्थान प्राप्त किया है। वही बालक मे 400 मी में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं लम्बी कूद में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अवसर पर प्रशांत कुमार महतो, शंकर महतो, इंदु देवी सुनिता, अमृता, प्रिति, शेखर, जोगेश्वर, अनिता एवं रमेश कुमार महतो का सराहनीय भुमिका रहीं।
