रामगढ़: रांची के खेलगांव स्थित बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में सात नवंबर को राज्यस्तरीय स्कूली बैंड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें रामगढ़ जिला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के अंतर्गत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद इस प्रतियोगिता में सीएम एसओई कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कैथा, रामगढ़ की टीम ने भाग लिया। जिसमें बैंड के ग्रुप कैप्टन रानी कुमारी की नेतृत्व में 25 सदस्य टीम ने पाईप बैंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य भर में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम ने बधाई देते हुए कहा कि खेलो झारखण्ड राज्य स्तरीय स्कूली बैंड प्रतियोगिता में रामगढ़ दूसरा विजेता बना हैं। यह गौरव का क्षण हैं। इसके लिए हमारे शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी, शारीरिक शिक्षा शिक्षक और कस्तूरबा की पूरी टीम का कड़ी मेहनत का परिणाम है। सभी लोग बधाई के पात्र हैं।
वहीं जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार ने बधाई देते हुए कहा कि बैंड का प्रदर्शन से आने वाले लगातार अच्छा परिणाम हो रहा है। खेलो के बहुत आगे बढ़ रहे हैं। हमारे जिला के स्कूली बच्चियों ने स्कूली बैंड प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर पूरे राज्य में दूसरा विजेता बनीं है। इससे आने वाले बच्चे भी प्रेरित होकर आगे जाएंगे।
इस उपलब्धि पर एडीपीओ नलिनी रंजन ने बधाई देते कहा कि बैंड की टीम को सिख रेजिमेंट सेंटर रामगढ़ के सूबेदार मेजर कुलवंत सिंह के द्वारा विशेष प्रशिक्षण लगातार दिया गया। रामगढ़ जिला के लिए बैंड में सफलता की शुरुआत हैं आने वाले समय में हमारे बच्चे गोल्ड मेडल भी जीतेंगे। अभी कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में बैंड की टीम हैं आने वाले समय में जिले के हर विद्यालय में बैंड की टीम बने इसके लिए विभागीय तौर पर प्रयास किया जा रहा हैं।
बधाई देनेवालों में ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव सीडी सिंह, सिख रेजिमेंट के सूबेदार मेजर कुलवंत सिंह,एपीओ कुमार राज,इप्शिता तिर्की, वार्डेन अल्पना कुमारी, रीना चौधरी, पुष्पा कुमारी, प्रकाशवती कुमारी, शिक्षक मिथलेश कुमार रविदास, राजकुमार नायक, नागेश्वर महतो, सुमित्रा कुमारी, तजिंदर कौर, लवली विनीता, बलविंदर सिंह,कमल कुमार महतो,मनोज तिर्की, सोनू करमाली,शेखर कुमार, कुलदीप कुमार,रौशन करमाली, तेजू मुंडा, दीपक कुमार सिंह , गिरधारी महतो, प्रीति कुमारी सहित अन्य शामिल हैं।
