शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जन सहयोग जरूरी : उपेंद्र कुमार
रामगढ़: पुलिस विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे। अपराध की रोकथाम और शांति व्यवस्था बनाए रखने में जन सहभागिता आवश्यक है। पुलिस का सहयोग करें और किसी प्रकार की समस्या होने पर बेझिझक संपर्क करें। यह बातें भुरकुंडा ओपी के नये प्रभारी उपेंद्र कुमार ने रविवार को भुरकुंडा ओपी में आयोजित परिचय बैठक में कही। बैठक में क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि और प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे।
बैठक में ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार ने विधि-व्यवस्था के बेहतर संधारण हेतु क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों की जानकारी ली। साथ ही उनके समाधान हेतु लोगों से सुझाव भी लिए। बैठक के दौरान उपस्थित लोगों ने क्षेत्र में बढ़ती नशाखोरी, जुआ, चोरी, साइबर क्राइम और भुरकुंडा बाजार में आए दिन लगते जाम की शिकायत करते हुए आवश्यक कदम उठाने की अपील की।
वहीं ओपी प्रभारी ने कहा कि को सामाजिक स्तर जन समस्याओं के समाधान का हर संभव प्रयास किया जाएगा। अपराध रोकने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे और असामाजिक तत्वों पर निरंतर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने अपील करते हुए कहा क्षेत्र में किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी होने पर पुलिस को अविलंब सूचना दें। शांति-व्यवस्था बनाए रखने में सभी सहयोग करें।
बैठक में एसआई मंटू कुमार शर्मा, अजीत कुमार, प्रखंड उप प्रमुख बबीता पांडेय, मुखिया उपेंद्र शर्मा, अभय सिंह, अजय पासवान, विकाश पांडेय, व्यास पांडेय समेत प्रदीप मांझी, पुलेंद्र सिंह, डब्लू पांडेय, आजाद भुइयां, मिन्हाज अंसारी, जानकी ठाकुर, रोबिन मुखर्जी, सूरज पासवान सहित अन्य मौजूद थे।
