हजारीबाग: बिहार विधानसभा चुनाव में मिले दायित्व का निर्वहन कर करीब एक माह बाद लौटे सांसद मनीष जायसवाल ने रविवार को कटकमसांडी प्रखंड का सघन दौरा किया। इस क्रम में उन्होंने आधा दर्जन से ज्यादा गांवों में शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात कर सांत्वना दी और हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। वहीं आम जनता से संपर्क कर उनकी विभिन्न समस्याओं अवगत हुए। साथ ही क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी की। इसके साथ ही ग्रामीणों की विभिन्न मांगों पर सांसद ने अविलंब पहल का आश्वासन दिया। 

इस दौरान सांसद ने कहा कि जनता का सेवक हूं और सेवा की प्रतिबद्धता पूरी निष्ठा से निभा रहा हूं। कहा कि बिहार चुनाव में संगठन द्वारा सौंपे गए दायित्व को निभाने के बाद अपने क्षेत्रवासियों के बीच हूं। कहा कि दिवंगत लोगों के परिजनों के दुख में उनके साथ हूं। सभी विकास कार्यों को ससमय और समूचित रूप से उतारा जाए इसका प्रयास भी निरंतर हो रहा है। 

मौके पर कटकमसांडी पूर्वी भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाश यादव, सांसद प्रतिनिधि जीवन मेहता, किशोरी राणा, रेणुका कैलाश यादव, कृष्णा मेहता, लब्बू गुप्ता, बीरेंद्र कुमार बीरू, प्रेमचंद प्रसाद, आराभूसाई मुखिया आदित्य दांगी, महामंत्री राकेश सिंह, गदोखर मुखिया नारायण साव, रेबर मुखिया प्रतिनिधि हलधर यादव, महामंत्री अरविंद यादव, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि प्रमोद यादव,भाजपा के वरिष्ट कार्यकर्ता रामू राम, दुर्जय प्रसाद, शिशुपाल सिंह, मनोज पांडेय, नरेश पांडेय, पप्पू पांडेय, महादेव मेहता, रंजीत चंद्रवंशी, अरविंद यादव, नागेश्वर प्रसाद, सुभाष यादव ,रामचंद्र यादव, संदीप मुंडा, कपिल दांगी, सुभाष दांगी, सर्जन यादव,सुनीता यादव, खिरोधर यादव, संतोष राणा, दीपक यादव, धर्मपाल यादव, राजू यादव, तपेश्वर यादव, दीपू यादव, सुभाष राणा, निर्मल साव,प्रमोद यादव, लेखराज यादव, सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, अजीत यादव, गोविंद यादव, सरोज सिंह, राजेश जायसवाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

By Admin

error: Content is protected !!