अपराध गोष्ठी में रामगढ़ एसपी ने दिए कई दिशा-निर्देश

रामगढ़: पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में सोमवार को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक ने विधि-व्यवस्था के बेहतर संधारण हेतु को कई निर्देश दिए। उन्होंने सभी थाना और ओपी के प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया। साथ ही जगह बदल-बदलकर नियमित रूप से एंटी क्राइम चेकिंग करने, रक्षक एप्प का उपयोग करते हुए बीटवार क्यूआर कोड स्कैन करने, एनडीपीएस एक्ट में जबकि मादक पदार्थ और मालखाना की लावारिस वस्तुओं के निष्पादन के लिए निर्देशित किया। 

वहीं पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना और ओपी प्रभारियों को जनता से अच्छा व्यवहार करने, रात्रि में अकेली महिला और बुजुर्ग को देख हर संभव सहायता करते हुए सुरक्षित गंतव्य तक जाने में सहयोग करने, थाना और ओपी आनेवाले आम लोगों के लिए पेयजल और बैठने की समुचित व्यवस्था करने, उनके साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने और उनकी समस्याओं का समाधान  सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने नकली देशी-विदेशी शराब और मादक पदार्थों के अवैध कारोबार खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 

बैठक में पुलिस अधीक्षक ने लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिए। वहीं बीते माह में प्रतिवेदिततीन और तीन से अधिक कांडों का निष्पादन करनेवाले अनुसंधानकर्ता, भदानीनगर में दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या के मामले का उद्भेदन करनेवाले पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को पुरस्कृत किया गया। 

बैठक में पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) चंदन वत्स, सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी पतरातु गौरव गोस्वामी, परिचारी प्रवर परिचारी पुलिस केन्द्र रामगढ़, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रामगढ़, यातायात थाना प्रभारी रामगढ़, सभी थाना-ओपी प्रभारी और सभी शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

By Admin

error: Content is protected !!