उरीमारी (हजारीबाग): डीएवी उरीमारी के 21 छात्र-छात्राओं ने विद्यार्थी विज्ञान मंथन 2025-26 के पहले चरण शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है। देश के सबसे बड़े डिजिटल आधारित विज्ञान प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में डीएवी उरीमारी के 28 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। यह ऑनलाइन परीक्षा 29 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 के बीच आयोजित की गई। 

इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्या डॉ. सोनिया तिवारी ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि यह गर्व का क्षण है और हमें पूरा विश्वास है कि स्कूल के विद्यार्थी अगले चरण में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रौशन करेंगे। 

बताते चलें कि विद्यार्थी विज्ञान मंथन देश में वैज्ञानिक प्रतिभा की खोज के लिए विज्ञान भारती द्वारा एनसीईआरटी और नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम्स के सहयोग से आयोजित किया जाता है। 

 

By Admin

error: Content is protected !!