सीसीएल के सुरक्षा कर्मियों ने ईंट लदे ट्रैक्टर को चालक समेत पुलिस के हवाले किया
रामगढ़: सीसीएल बरका-सयाल के सेंट्रल सौंदा में सोमवार को सुरक्षा कर्मियों ने पुराने ऑफिस भवन की ईंट चुराते ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया। ईंट लदे ट्रैक्टर को चालक समेत भुरकुंडा पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। मामले को लेकर ओपी में आवेदन देकर कार्रवाई की अपील की गई है। आवेदन में कहा गया है कि सेंट्रल सौंदा के बंद पड़े पुराने ऑफिस के भवन को ध्वस्त कर ईंटें चोरी की जा रही है और ट्रैक्टर पर लोड कर ले जाया जा रहा है।
वहीं इस संबंध में सौंदा ‘डी’ परियोजना के सुरक्षा प्रभारी रामचंद्र पासवान ने बताया कि सोमवार को वे सेंट्रल सौदा की ओर जा रहे थे। इस क्रम में उन्होंने देखा कि पुराने परियोजना कार्यालय भवन की दिवार ध्वस्त कर ईंट ट्रैक्टर पर लोड किया जा रहा है। वहीं ट्रैक्टर पर कहीं भी रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं पाया गया। चालक से पूछने पर वह कोई वाजिब जवाब नहीं दे सका। जिसपर सुरक्षा प्रभारी रामचंद्र पासवान ट्रैक्टर जब्त करते हुए वरीय अधिकारी को इसकी जानकारी दी।
वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई हेतु चालक को ट्रैक्टर समेत भुरकुंडा पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।इस दौरान होमगार्ड बसंत कुमार मेहता, सीसीएल सुरक्षा कर्मी उज्जवल कुमार मौजूद थे।
