| श्री राम मेडिकल में लगा शिविर, दी गई निशुल्क दवा |
रामगढ़: शहर के विकासनगर स्थित श्री राम मेडिकल में मंगलवार को द होप हॉस्पिटल रामगढ़ के सौजन्य से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जेनरल फीजिशियन डॉ. एस. देव, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आशु मल्होत्रा और सर्जन डॉ. नमन माहेश्वरी ने 100 से अधिक लोगों की जांच की और चिकित्सकीय परामर्श दिया। इस दौरान ब्लड प्रेशर और सुगर की जांच की गई और निःशुल्क दवा का भी वितरण किया गया। वहीं चिकित्सकों ने मौसम में होते बदलाव और बढ़ते ठंड के मद्देनजर लोगों को जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह भी दी गई।
वहीं अस्पताल के मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव दिनेश ओझा ने बताया कि द होप हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड से इलाज की व्यवस्था पुनः बहाल की गई है। मौके पर श्री राम मेडिकल के संचालक जितेंद्र पांडेय, सुरेंद्र पांडेय और उपेंद्र पांडेय सहित अन्य मौजूद रहे। शिविर को सफल बनाने में स्टाफ रंजीत कुमार, शिवम दुबे, सुमन कुमारी, मोनिका कुमारी, मालती कुमारी, मो. समीर अंसारी ने योगदान दिया।
