विजयी प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
रामगढ़: उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज के निर्देश पर राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन और जिला खेल कार्यालय के तत्वाधान में मंगलवार को “RUN FOR JHARKHAND” का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। दौड़ का शुभारंभ उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल ने किया। पटेल चौक रामगढ़ से शुरू हुई दौड़ अनुमंडल कार्यालय रामगढ़ पहुंचकर संपन्न हुई।
कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल ने कहा कि शरीर की चुस्ती-फुर्ती और मजबूती के लिए दौड़ एक बेहतर व्यायाम है। उन्होंने शारीरिक गतिविधियां बढ़ाने और स्वस्थ्य जीवन शैली अपनाने की भी अपील की।
कार्यक्रम के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा रविंद्र कुमार गुप्ता, जिला योजना पदाधिकारी संतोष भगत, जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम अन्य जिला और प्रखंड स्तरीय अधिकारी, बड़ी संख्या में रामगढ़ जिले के विभिन्न स्कूल के छात्र छात्राएं, डे बोर्डिंग कीड़ा प्रशिक्षण केंद्र, खेलो इंडिया प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ी एवं जिलेवासियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया। पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर सिद्ध कुमार, द्वितीय स्थान पर सूरज नायक, तृतीय स्थान पर आशीष गोरई रहे। वहीं महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर श्रद्धा कुमारी, द्वितीय स्थान पर अंजू कुमारी और तृतीय स्थान पर नंदनी कुमारी रही।
