सड़क पर अपनी सुविधा के साथ दूसरों की सहूलियत का भी रखें ध्यान : उपेंद्र कुमार
रामगढ़: भुरकुंडा में सड़क जाम की समस्या के समाधान को लेकर पुनः एक बार पुलिस की कवायद देखने को मिली। मेन रोड पर प्रायः लगते जाम के मद्देनजर भुरकुंडा ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में बुधवार को गुरुद्वारा से लेकर जनता टॉकीज तक जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें क्षेत्र के गणमान्य और प्रबुद्ध लोगों की भी भागीदारी रही। इस दौरान ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार ने मेन रोड के अगल-बगल अवस्थित दुकानदारों को दुकान के सामान बाहर फुटपाथ पर नहीं लगाने की अपील की। साथ ही फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त रखने में सहयोग करने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने वाहन चालकों को भी समझाया कि सड़क पर गाड़ी पार्क कतई नहीं करें।
ओपी प्रभारी ने कहा कि सड़क पर अपनी सुविधा के साथ-साथ दूसरों की सहूलियत का भी ख्याल रखना चाहिए। आपसी समझ-बूझ से जाम की समस्या का समाधान आसानी से किया जा सकता है। वहीं उन्होंने बताया कि सड़क जाम की लगातार शिकायतें मिल रही है। पुलिस मामले पर हर संभव सहयोग करने को तत्पर है। निर्देशों की अवहेलना करने पर आगे पर आगे विधि सम्मत कदम उठाए जाएंगे।
वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस से शिकायत करते हुए कहा कि बाजार में मास्टर दुकान से लेकर साईं मंदिर तक कई ऑटो चालक सड़क पर वाहन लगाकर सवारियों का इंतजार करते हैं। अक्सर बीच सड़क पर गाड़ी रोक सवारी चढ़ाते और उतारते देखें जाते हैं। समझाने पर अनसुना करते हैं और मनमानी जारी रखते हैं।
इस शिकायत पर ओपी प्रभारी ने टैक्सी मेंन्स यूनियन के लोगों से इस संबंध में चर्चा की। ओपी प्रभारी ने निर्देश दिया कि ऑटो चालक बाजार में जहां-तहां वाहन खड़ा नहीं करें और बीच सड़क पर गाड़ी लगाकर सवारी चढ़ाने-उतारने का काम नहीं करें। स्टैंड के लिए जगह सुनिश्चित की जाएगी।
अभियान में प्रदीप मांझी, चमन लाल, जगतार सिंह, संतन सिंह, लख्खी राणा, इम्तियाज अहमद, रामशरण गिरी, राकेश कुमार सहित अन्य शामिल थे।
