उरीमारी (हजारीबाग): भारत भारती विद्यालय उरीमारी में आगामी स्थापना दिवस को लेकर ‘रन फोर झारखंड’ का आयोजन किया गया। दौड़ में क्लास पांचवीं से 10वीं तक के 350 लगभग बच्चे शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के एरिया सचिव राजू यादव और उरीमारी थाना प्रभारी रत्थु उरांव ने हरा झंडी दिखाकर दौड़ आरंभ किया। अवसर पर नोडल ऑफिसर रोमित कुमार, जीआर भगत, विद्यालय के सचिव गोपाल यादव, निदेशक अनिमेष कुमार यादव, सहायक निदेशक अभिषेक कुमार यादव, प्राचार्य माहे आलम अंसारी सयाल पंचायत के उप मुखिया विमलेश कुमार मौजूद रहे।
विद्यालय परिसर से शुरू हुई दौड़ उरीमारी चेक पोस्ट होते हुए पीला क्वार्टर होते वापस स्कूल पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान बच्चों ने “क्लीन झारखंड-ग्रीन झारखंड”, “जन-जन का नारा है-झारखं राज्य हमारा है” सरीखे नारे जमकर लगाए। वहीं विद्यालय जनजातीय गौरव दिवस को लेकर सीसीएल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। बच्चों ने हिंदी, अंग्रेजी के साथ-साथ नागपुरी और संथाली में भाषण दिए और गीत-संगीत पर आधारित प्रस्तुति दी। वहीं उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकाए अर्जुन साव शिव शाह, रंजीत कुमार मेहता, ललन कुमार, रंजीत कुमार, सीमा श्रीवास्तव, सरिता गयासेन, अनीता कुमारी, राधिका कुमारी, शालिनी सिंह, प्रियंका सिंह, सानिया परवीन, फुलमूनी मुर्मू, रितु कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।
