रामगढ़: सीसीएल हॉस्पिटल भुरकुंडा में बुधवार को सेवानिवृत्त ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट ललन प्रसाद को समारोहपूर्वक भावभीनी विदाई दी गई। अवसर पर चिकित्सकों और सहकर्मियों ने फूल माला पहनाकर और अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया। साथ ही उपहार भेंटकर उनके सुखमय जीवन की कामना की। वहीं विदाई समारोह में गीत-संगीत आधारित कार्यक्रम के बीच सहकर्मियों ने ललन प्रसाद से जुड़ी यादों को सबसे साझा किया।
मौके पर एरिया मेडिकल ऑफिसर डॉ अनूप कुमार टोप्पो, डॉ चंदन कुमार, केडी शरण, फारूख रजा, योगेन्द्र बड़ाइक, निर्मल कुमार महतो, जनार्दन साव, कन्हैया सिंह यादव, रंजन राम, राजेंद्र मुंडा, राहुल झा, गणेश साव, कमलेश भौमिक, शंभू रजवार, दिवाकर, रीता कुमारी, वीणा कुमारी, बेबी देवी, रितु देवी, सरस्वती देवी, रेखा कुमारी, नेहा टोप्पो, सीमा कुमारी, जामवंती देवी, रुक्साना परवीन, सबीता देवी सहित अन्य उपस्थित थे।
