रामगढ़: पतरातू थाना अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय डाड़ीडीह के प्रधानाध्यापक को पुलिस ने छात्राओं के साथ अशिष्ट हरकत करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इससे पूर्व मंगलवार को विद्यालय की कई छात्राओं और अभिभावकों ने अंचलाधिकारी पतरातू से प्रधानाध्यापक अरूण मिश्रा की हरकतों की शिकायत की। इसके उपरांत छात्राएं और अभिभावक पतरातू अंचल कार्यालय से पैदल नारेबाजी करते पतरातू थाना पहुंचे। जहां पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। वहीं देर शाम आवेदन देकर प्रधानाध्यापक पर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई।
छात्राओं ने बताया कि प्रधानाध्यापक छात्राओं के किसी न किसी बहाने ऑफिस बुलाकर अशिष्ट हरकत करते हैं। सोमवार को भी 10 वीं कक्षा की एक छात्रा के साथ उन्होंने ऐसा ही आचरण किया। जिसकी शिकायत छात्रा ने अपने अभिभावक से कर दी। बताया जाता है कि मामले की जानकारी पर मंगलवार को विद्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने हंगामा किया। इस दौरान कई अन्य छात्राओं ने भी छेड़छाड़ की शिकायत की। इसके उपरांत सभी पहले अंचलाधिकारी पतरातू के पास गए और फिर जुलूस की शक्ल में कार्रवाई की मांग करते हुए पतरातू थाना पहुंचे।
वहीं इस संबंध में थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
