रामगढ़: उत्पाद विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की शुक्रवार को उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने अपने कार्यालय कक्ष में समीक्षा की। इस दौरान सर्वप्रथम सहायक आयुक्त उत्पाद विमला लकड़ा के द्वारा उत्पाद कार्यालय रामगढ़ में कार्यरत बल आदि की जानकारी दी गई, जिसके उपरांत उपायुक्त ने उत्पाद विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी ली।
बैठक में उपायुक्त ने सहायक आयुक्त उत्पाद को रामगढ़ जिला अंतर्गत किसी भी शराब दुकान में एमआरपी से अधिक शराब पर बिक्री न होने देने का निर्देश दिया। इसके लिए उन्होंने नियमित रूप से जांच अभियान चलाने एवं आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाए गए जांच अभियान आदि की जानकारी सहायक आयुक्त उत्पाद से ली गई एवं नियमित रूप से अवैध शराब के विरुद्ध जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया। वहीं उपायुक्त ने नई उत्पाद नीति के तहत संचालित किए जा रहे नए दुकानों की विस्तृत जानकारी ली और इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के अपर समाहर्ता गीतांजलि कुमारी, अवर निरीक्षक उत्पाद अमित मड़की, कांग्रेस कुमार, अमित प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे।
