दो दिवसीय सीबीएसई कार्यशाला भी हुआ समापन 

उरीमारी (हजारीबाग):  डीएवी उरीमारी में शनिवार को भगवान बिरसा मुंडा और शिक्षाविद् महात्मा नारायण दास ग्रोवर की जयंती मनायी गई। इसके साथ ही दो दिवसीय सीबीएसई कार्यशाला का भी समापन हुआ। कार्यक्रम में अर्पिता महिला मंडल की अध्यक्षा सुधा सिंह सहित अन्य सदस्य भी शामिल रहीं। 

अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस और राज्य स्थापना दिवस पर भगवान बिरसा मुंडा को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। वहीं शिक्षाविद् महात्मा नारायण दास ग्रोवर का जन्मदिन श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस दौरान विद्यालय की प्राचार्या सोनिया तिवारी ने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ बिरसा मुंडा के उलगुलान पर प्रकाश डाला और उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने के की बात कही। 

इसके साथ ही शनिवार को विद्यालय में आयोजित दो दिवसीय सीबीएसई कार्यशाला का समापन हुआ। कार्यशाला नई शिक्षा नीति, मूल्यांकन प्रणाली और विशेष शिक्षण पद्धति पर आधारित रही। रिसोर्स पर्सन के रूप में सीबीएसई के हरजाब सिंह और प्रीति लता ने शिक्षकों को नवीनतम शैक्षणिक तकनीकों और सीबीएसई दिशानिर्देशों के बारे में गहन जानकारी प्रदान की गई।

By Admin

error: Content is protected !!