भुरकुंडा में बैठक कर तैयारियों पर की चर्चा
रामगढ़: भुरकुंडा पंचायत भवन के प्रांगण में रविवार को झारखंड भुइयां समाज विकास समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष बबन भुइयां और संचालन गोविंद राम भुइयां ने की। अवसर पर जिलाध्यक्ष आजाद भुइयां मुख्य रूप से शामिल रहे। बैठक में आगामी 16 जनवरी को पतरातू डैम पर सामाजिक वनभोज आयोजित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। बताया गया कि वनभोज सह मिलन कार्यक्रम में पतरातू प्रखंड से समाज के सैंकडों लोग भाग लेंगे। इसके साथ ही समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पाने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
बैठक में संरक्षक रौशन कुमार, प्रखंड कोषाध्यक्ष रौशन भुइयां, मोहन भुइयां, मधु बावरी, संजय राम, राजेंद्र करमाली, महावीर राम, जगदीश भुइयां, रवि भुइयां, विकास कुमार, विजय कुमार, राज भुइयां सहित अन्य उपस्थित थे।
