रामगढ़: 35वें नेशनल स्ट्रेंथ लिफ्टिंग और इनक्लाइन बेंच प्रेस चैंपियनशिप में सयाल निवासी संतोष ठाकुर के पुत्र सुमित कुमार ने सफलता का परचम लहराया है। सिक्किम की राजधानी गंगटोक में आयोजित चैंपियनशिप में सुमित कुमार ने सब जूनियर 105 किलोग्राम कैटेगरी के इनक्लाइन बेंच प्रेस में पहला स्थान प्राप्त किया है। जबकि दूसरे स्थान पर सिक्किम के सुदीप प्रधान और तीसरे स्थान पर त्रिपुरा के रानेल दास रहे। 

चैंपियनशिप में सफलता प्राप्त कर वापस घर लौटने के क्रम में रविवार को भुरकुंडा कोयलांचल में जगह-जगह सुमित का स्वागत किया गया। इस क्रम में बिरसा चौक पर स्थानीय लोगों ने फूल मालाओं से सुमित कुमार का जोरदार स्वागत किया और जीत की बधाई दी। स्वागत करनेवालों में सतीश मोहन मिश्रा, योगेश दांगी, मुखिया अजय पासवान, उपेंद्र कुमार सहित अन्य शामिल रहे। 

इस क्रम में जनता टॉकीज के निकट भी सुमित का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी गई। समाजसेवी पप्पू सिंह ने कहा कि सुमित कुमार ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से क्षेत्र का नाम रौशन किया है। यह भुरकुंडा कोयलांचल के लिए गर्व का विषय है और क्षेत्र के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणादायक भी। मौके पर अभिषेक मिश्रा, राजेंद्र यादव, गुड्डू पांडेय, अनिल पासवान, शंकर, करण सहित कई लोग उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!