रामगढ़: पतरातू थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची-पतरातू मुख्य मार्ग पर सोमवार को पतरातू डैम के निकट बाइक और मारूति वैन में टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की पहचान भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के जवाहरनगर पंचायत निवासी रेहान कुरैशी के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार रेहान कुरैशी स्पलेंडर बाइक (JH 01 DR 8240) से रांची से भुरकुंडा की तरफ आ रहा था। इस क्रम में पतरातु से तालाटांड़ पेट्रोल पंप की तरफ जा रही मारुति वैन (JH 01 Dk 3996) में बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि मारूति वैन के अगले हिस्से में क्षति पहुंची है।
वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू ले गई। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया।
