रामगढ़: विनोबा भावे विश्वविद्यालय के तत्वावधान में केवी विमेंस कॉलेज हजारीबाग में आयोजित 10 किलोमीटर क्रॉस कंट्री रेस में पीटीपीएस कॉलेज के छात्र छोटेलाल कुमार ने गोल्ड मेडल जीता है। जबकि आशीष कुमार पांडेय को छठा स्थान और कैलाश कुमार को नवां स्थान प्राप्त हुआ। छोटेलाल कुमार को गोल्ड मेडल प्राप्त होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को उसके मेडल लेकर पहुंचने पर इतिहास विभाग में समारोह का आयोजन किया गया।

इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ कुमार मनोज ने छात्र छोटेलाल को सम्मानित किया। प्राचार्य ने कहा कि छोटेलाल एक अत्यंत प्रतिभावान छात्र है। जिन्होंने विश्वविद्यालय स्तर पर अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। उन्होंने शुभकामनाओं के साथ कहा कि छोटेलाल की प्रतिभा को और आगे बढ़ाने के लिए विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जाएगा।

वहीं कॉलेज के सचिव सूरज प्रसाद ने कहा कि कॉलेज में इस प्रकार से जितने भी प्रतिभावान छात्र हैं उन्हें चिन्हित किया जाएगा और उनके लिए बेहतर प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही उन्हें सुविधा प्रदान की जाएगी जिससे उनकी प्रतिभा में निखार आ सके और विश्वविद्यालय सहित राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। छोटेलाल की शानदार प्रदर्शन पर कॉलेज में छात्रों के बीच मिठाइयां भी बांटी गई।

मौके पर प्रो. शैलेंद्र कुमार, डॉ. निशा कुमारी, डॉ. शकील अहमद, डॉ. विजय कुमार सिंहा, डॉ. नंद कुमार, चंद्रचूड़ राय, अजीत कुमार, नरेश प्रसाद, चिंता देवी सहित  छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!